Breaking News

गंगनहर में डिप्लीशन अवधि के लिए आवंटित पानी के शेयर पर हुई चर्चा


श्रीगंगानगर जिला जल वितरण समिति गंगनहर प्रणाली की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में हुई। इस दौरान गंगनहर प्रणाली के लिए डिप्लीशन  अवधि  21 सितंबर 2025 से 20 मई 2026 तक आवंटित पानी के शेयर पर चर्चा की गई।
बैठक में किसान नेता संतवीर सिंह मोहनपुरा ने कहा कि डिप्लीशन  अवधि तक गंगनहर के  लिए पानी 365500 क्यूसेक डेज आवंटित है, जबकि यह पानी 4.07000 क्यूसेक डेज बनता है। इस पर जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में विभाग प्रयासरत है, यह पानी गंगनहर को मिल जाएगा। 

No comments