Breaking News

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ शहर का बिजनेस डेवलपर


श्रीगंगानगर शहर के मानसरोवर कॉलोनी निवासी एक बिजनेस डेवलपर हरप्रीत सिंह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर उससे झांसा देकर करीब 9.82 लाख की ठगी कर ली। पीडि़त ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरप्रीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे पिछले वर्ष 7 नवंबर 2024 को राधिका सेन नाम की एक महिला ने व्हाट्सएप नंबर से संपर्क किया और नामक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम कार्य करने का ऑफर दिया। प्रारंभ में कुछ छोटे टास्क देकर भरोसा जीतने के बाद महिला ने टेलीग्राम के माध्यम से आगे का काम सिखाने की बात कही।

No comments