नगर परिषद प्रशासन ने मुंह में दही जमाया
श्रीगंगानगर शहर में वाहन पार्किंग की समस्या है। बाजार एरिया में वाहन कहां खड़े किए जाएं, जिससे ट्रेफिक व्यवस्था बनी रहे। एक तरफ इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन बैठकों का दौर चला रहा है, वहीं शहर के प्रमुख गोल बाजार पब्लिक पार्क एरिया में बनी पार्किंग व्यवस्था सवालों के घेरे में है। उक्त पार्किंग का ठेका किसके पास कब से, कितनी अवधि का, कितनी राशि में दिया गया है, ठेकेदार फर्म कौन है? आदि सवालों का जवाब नगर परिषद के किसी कर्मी या अधिकारी के पास नहीं है। नगर परिषद प्रशासन इन सवालों पर मुंह में दही जमाए बैठा है। कुछ भी बताने में मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
एसबीटी न्यूज पिछले करीब एक माह से नगर परिषद के बाबू से आयुक्त तक सवाल कर चुका है, लेकिन हर कोई पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। संबंधित बाबू फरमाता है कि बड़े साहब को पता है। बड़े साहब कहते हैं आयुक्त साहब को पता है। आयुक्त फरमाते हैं कि पता करके बताऊंगा।
No comments