Breaking News

यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने व आगजनी की रोकथाम के निर्देश


श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने दीपावली पर्व के मद्देनजर जिले में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के साथ-साथ आगजनी रोकथाम के लिए समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जाए। 
उन्होंने दीपावली पर्व के मद्देनजर जिले में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के साथ-साथ आगजनी रोकथाम के लिये प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर बाजार क्षेत्र में यातायात सुचारू रखने के अलावा आगजनी रोकथाम के लिए व्यापारियों को जागरूक किया जाए। 

No comments