Breaking News

'आनंद सबके लिए' प्रकल्प का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच मुख्य शाखा श्रीगंगानगर ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 'आनंद सबके लिए' प्रकल्प का आयोजन किया। 
सचिव शिव सिंगल ने बताया कि अध्यक्ष गौरव बिहाणी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में तहत सर्वप्रथम अग्रसेन नगर भारद्वाज कॉलोनी के समीप झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को 'दीपोत्सव किट' वितरित की गई। इसके बाद नाथांवाली स्थित सुपर फोर्टी आश्रम में रहकर अध्ययन करने वाली अभावग्रस्त परिवारों की बालिकाओं को भी 'दीपोत्सव किट' वितरित की गई। मारवाड़ी युवा मंच ने भी बालिकाओं को भविष्य में भी यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

No comments