Breaking News

गुरुद्वारा में महिला से मारपीट, पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 2 एलएल धालेवाला में स्थित गुरूद्वारा में आई एक महिला पर हमला कर दिया गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
जिला अस्पताल में भर्ती घायल करीना पत्नी हरविन्द्र सिंह खत्री निवासी 2 एलएल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि मेरे दादा करतार सिंह ने गांव में स्थित सिंह सभा गुरूद्वारा में पाठ-भोग रखा था। मैं, मेरी सास वीना, मां वीरारानी व मेरी बहन सतवीर कौर के साथ गुरूद्वारा में आई थी। भोग पडऩे के बाद गुरूद्वारा में लंगर हॉल में लंगर खाने गये तो वहां पहले से कृपाल सिंह पुत्र पंजाब सिंह खत्री व उसकी पत्नी राजरानी खड़े थे। 

No comments