शांतनु भाई ने दिया समस्या समाधान परक पत्रकारिता पर जोर
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके शांतनु भाई ने वर्तमान समय में समस्या समाधान परक पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारिता को निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भले ही इसमें व्यवसायिकता का प्रभाव बढ़ गया हो, लेकिन पत्रकारों को अपने सकारात्मक दायित्वों को निभाते रहना चाहिए। वे श्रीगंगानगर के दौरे पर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने सुखाडिय़ा नगर-तृतीय में सोनी धर्मशाला के निकट स्थित ब्रह्माकुमारीज के केंद्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि भले ही इसमें व्यवसायिकता का प्रभाव बढ़ गया हो, लेकिन पत्रकारों को अपने सकारात्मक दायित्वों को निभाते रहना चाहिए। वे श्रीगंगानगर के दौरे पर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने सुखाडिय़ा नगर-तृतीय में सोनी धर्मशाला के निकट स्थित ब्रह्माकुमारीज के केंद्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

No comments