Breaking News

5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा सुविधा| SBTNews |RajasthanNews


About This Video: 🚌 ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत! राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने घोषणा की है कि 2 नवंबर रविवार को होने वाली परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। 👥 कुल 5,14,253 अभ्यर्थियों को यह सुविधा मिलेगी। 🚍 अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक भी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। 📌 परीक्षा वाले दिन और आसपास के दिनों में सभी अभ्यर्थियों को यह सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। 📲 वीडियो को Like, Share करें और SBT News को Subscribe करें 🔔 ताकि राजस्थान से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले आपको मिले! #RajasthanNews #GVExam2025 #FreeBusTravel #RajasthanRoadways #ExamDayFacility #SBTNews #RajasthanStudents #GovernmentExam #RajasthanEducation #RPSCUpdates #StudentTravel #RoadwaysBus #ExamUpdate #RajasthanUpdates

No comments