Breaking News

तेज रफ्तार ट्रेलर का केबिन टूटकर अलग हुआ:सड़क पर बिखरे मार्बल ब्लॉक

उदयपुर जिले में गोगुंदा-पिंड़वाड़ा नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार को बेकरिया हॉस्पिटल के सामने एक मार्बल ब्लॉक से भरे ट्रेलर का केबिन टूटकर अचानक अलग हो गया। अलग होकर डिवाइडर पार करते हूए सामने वाली रोड पर जा पहुंचा।
ट्रेलर में लदे भारी मार्बल ब्लॉक रोड पर गिर पड़े। गनीमत रही कि उस वक्त आसपास कोई वाहन नहीं गुजरा था। पीछे से आ रहे कुछ वाहनों चालकों ने तुरंत वाहन रोक लिए। नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे के बाद ट्रेफिक जाम हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई।

No comments