राजस्थान से दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें| SBT News | Rajasthan News
About This Video: त्योहारों में सफर आसान — राजस्थान से चलेंगी 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें! 🚉 दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बड़ी राहत दी है। त्योहारों के दौरान राजस्थान से 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि लोगों को अपने घर जाने में कोई दिक्कत न हो। ये ट्रेनें पटना, बरौनी, आसनसोल, गोमतीनगर, सोलापुर, दानापुर, बांद्रा टर्मिनस, पुणे, तिरुपति और राजकोट जैसे बड़े शहरों के लिए चलेंगी। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की मांग और भीड़ के अनुसार डिब्बों की संख्या और ट्रेनें बढ़ाई जा सकती हैं। 🚄 👉 त्योहार में सफर आसान बनेगा — बताइए आप किस शहर जा रहे हैं? 💬 अपनी राय Comment में दें और वीडियो को Like, Share और Subscribe करें! #RajasthanNews #IndianRailways #FestivalSpecialTrains #Diwali2025 #ChhathPuja #NorthWesternRailway #SBTNews #TrainUpdate #TravelNews #PatnaSpecialTrain
No comments