इनकम टैक्स रेड पर 'करवा चौथ' का ब्रेक -देश में ऐसा पहली बार! अगले दिन फिर शुरू हुई 40 ठिकानों पर छापेमारी
आयकर विभाग ने एक बहुत बड़े रेलवे और हाईवे ठेकेदार के ठिकाने पर छापा मारा है. यह ठेकेदार हर साल 8,000 करोड़ रुपये का कारोबार करता है. लेकिन इस बड़े एक्शन के बीच एक अनोखी बात सामने आई है. करवा चौथ के त्योहार की वजह से आईटी टीम ने छापेमारी के बीच में एक दिन के लिए काम रोक दिया था. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया हैं कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकारी जांच एजेंसी ने त्योहार के लिए कार्रवाई पर ब्रेक लगाया हो.
परिवार की महिलाओं ने व्रत रखा हुआ था. उनकी भावनाओं का ख्याल करते हुए, आईटी टीम ने राजस्थान के कुछ ठिकानों पर तलाशी को एक दिन के लिए टाल दिया. इस छोटे से ब्रेक के बाद, आईटी की टीम ने आज शनिवार सुबह फिर से जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर और बाकी सभी 40 ठिकानों पर तलाशी और हिसाब-किताब की कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिवार की महिलाओं ने व्रत रखा हुआ था. उनकी भावनाओं का ख्याल करते हुए, आईटी टीम ने राजस्थान के कुछ ठिकानों पर तलाशी को एक दिन के लिए टाल दिया. इस छोटे से ब्रेक के बाद, आईटी की टीम ने आज शनिवार सुबह फिर से जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर और बाकी सभी 40 ठिकानों पर तलाशी और हिसाब-किताब की कार्रवाई शुरू कर दी है.

No comments