Breaking News

खुफिया विभाग ने अलवर से पाक जासूस गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस के खुफिया विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में अलवर जिले के गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई, जिसमें अलवर छावनी क्षेत्र में निगरानी के दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ।
खुफिया अधिकारियों के अनुसार, मंगत सिंह बीते दो वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। जांच में सामने आया है कि खुद को ईशा शर्मा बताने वाली एक महिला हैंडलर ने उसे हनीट्रैप में फंसाया और रणनीतिक सूचनाएं देने के बदले पैसों का लालच दिया।

No comments