समाज से नशे को मिटाने के लिए संगठित होना होगा : कलक्टर
श्रीगंगानगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरूवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करना था।
रैली को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, युवा, सामाजिक संगठन एवं नागरिक हाथों में तख्तियां और नारे लेकर रैली में शामिल हुए।

No comments