Breaking News

किसान की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार


हनुमानगढ़ जिले के भिरानी पुलिस ने बुजुर्ग किसान की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना अजीतपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई थी। हमले गंभीर घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जनों की संलिप्तता का पता लगाने में जुटी हुई है। 
घटना विगत 5 अगस्त की है, जब किसान बाबूलाल खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। तीन लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान 20 सितंबर को एसएमएस अस्पताल जयपुर में उसकी मौत हो गई। 

No comments