छात्राओं को दी साइबर सुरक्षा व जागरूकता की सीख
श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल कड़ेला और महिला थाना प्रभारी सुमन जयपाल के सुपरविजन में वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ऑपरेशन गरिमा के अंतर्गत पीएम राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मटका चौक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार थे।
छात्राओं को राजकोप सिटीजन एप, हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181 की जानकारी दी गई। उन्हें गुड टच-बैड टच, छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नैचिंग जैसे अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए।

No comments