इस बार एक ही स्थान पर लग सकता है पटाखा बाजार
श्रीगंगानगर में दशहरा और दीपावली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन त्योहारों पर सबसे ज्यादा सतर्कता पटाखों की बिक्री, बिक्री स्थल और सुरक्षा बंदोबस्त पर बरतनी पड़ती है, क्योंकि छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।
इस बार जिला प्रशासन की मंशा है कि शहर में पटाखों की बिक्री बाजार से बाहर एक ही स्थान पर हो। जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों, ताकि किसी अनहोनी की आशंका नहीं रहे। मगर प्रशासन के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसके लिए कौनसा स्थान चिन्हित किया जाए, जहां पर खुले में सुरक्षा के इंतजाम भी हो जाएं और यह स्थान आम लोगों की पहुंच में भी हो। जिला प्रशासन के इस निर्णय पर पटाखा दुकानदार सहमत नहीं हैं।

No comments