Breaking News

कबाड़ी से डेढ़ लाख की लूट करने वाली गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार


हनुमानगढ़ पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी से लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। वह जेलोली, खेरथल तिजारा का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि अजमेर निवासी भूपेन्द्र जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्क्रैप खरीदने के बहाने उन्हें हनुमानगढ़ बुलाया। वह अपने साले के साथ वहां पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर एक बंद कमरे में ले गए। वहां उनसे मोबाइल फोन, सोने की चेन और 1.57 लाख रुपए की नकदी छीन ली।

No comments