330 चयनियत युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र
राजस्थान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर को श्रीगंगानगर की नई धानमण्डी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में 330 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री सुमित गोदारा एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने किया। इस कार्यकम के दौरान खाद्य मंत्री एवं जिला कलक्टर द्वारा श्रीगंगानगर जिले से शिक्षा विभाग के 28, संस्कृति शिक्षा विभाग के 9, मंत्रालय कार्य विभाग के 3, पशुपालन विभाग के 131, प्रशासनिक सुधार विभाग के 65, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के 77, डीओआईटी के 9, जोधपुर डिस्कॉम का 1, पीएचईडी के 2, जल संसाधन विभाग का 1, पुलिस विभाग का 1, स्वास्थ्य विभाग के 3 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
No comments