रोजगार सहायता शिविर में शामिल हुए एक हजार से अधिक युवा
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा गुरुवार को श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
उपक्षेत्रीय रोगार कार्यालय की सहायक निदेशक सुश्री शर्मिला ने बताया कि आज शिविर में एलआईसी, एनआईआईटी लि. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग, पुखराज हैल्थ केयर प्रा.लि. स्वंत्रता माइक्रोफिन प्रा.लि., सिक्योरिटी सहित अन्य कम्पनियां शामिल हुई। इन कम्पनियों ने रोजगार, प्रशिक्षण, स्वरोजगार सबंधी अवसरों से आशार्थियों को लाभांवित कराया।

No comments