Breaking News

दुबई से कॉल करने वाले युवक से पहले थी दोस्ती


श्रीगंगानगर के ड्रीम होम्स कॉलोनी में विगत 12 सितम्बर को छठी मंजिल से गिरकर सानिया की मौत के मामले में नया तथ्य सामने आया है। दुबई से जिस युवक ने सानिया को कॉल किया था, उसने बातचीत के दौरान दावा किया था सानिया का पहला दोस्त वह था। अब गुरप्रीत सिंह से दोस्ती को लेकर दोनों पक्षों में तकरार हो गई थी। इसके बाद परेशान सानिया ने छठी मंजिल से कूद कर जान गवां दी थी।
सदर पुलिस थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि जिस युवक ने वाट्सएप्प कॉल किया था, वह सानिया के गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल पुलिस को बताया गया है वह युवक वर्तमान में दुबई में रहता है। इसकी जांच पड़ताल के लिए पुलिस की एक टीम उस युवक के गांव जाकर जांच करेगी।

No comments