Breaking News

भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फिर हुआ फेल

सवाई माधोपुर जयपुर रेल मार्ग पर चलने वाली भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का इंजन तीन दिनों बाद एक बार फिर से देवपुरा स्टेशन पर फेल हो गया। जिसके चलते सैकड़ो यात्री डेढ़ घंटे तक देवपुरा स्टेशन पर ही परेशान होते रहे। साथ ही जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रही। श्रीगंगानगर से कोटा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 25 मिनट तक चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। तीन दिन पहले भी इसी ट्रेन का इंजन चनानी रेलवे स्टेशन पर खराब हुआ था।
भोपाल से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 8 मिनट देरी से 6:13 पर सवाई माधोपुर से रवाना हुई। इसके बाद कुछ दूरी पर ही ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते लोको पायलट जैसे-जैसे ट्रेन को लेकर करीब 6:42 बजे देवपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जिसके बाद इस ट्रेन को यहीं पर खड़ा कर कंट्रोल को पावर खराब होने की सूचना दी गई।

No comments