विधानसभा में हंगामा,कांग्रेस विधायकों ने लगाए नारे: स्पीकर हुए नाराज
राजस्थान विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत ही हंगामे से हुई। पहले दिन आज सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए। कांग्रेस विधायकों ने सदन में तख्तियां लहराईं।
विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को शांत रहने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। स्पीकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सदन की गरिमा रखिए। आप यहां पर बाजार या चौराहे जैसी हरकतें नहीं कर सकते।
नेता प्रतिपक्ष को इंगित करते हुए कहा कि आपको सदन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। आप किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस सत्र में एक बिल और प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन में रखे जाने के अलावा कोई कामकाज नहीं होगा। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित 10 नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो जाएगी। मंगलवार को विधानसभा की छुट्टी रहेगी।
विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को शांत रहने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। स्पीकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सदन की गरिमा रखिए। आप यहां पर बाजार या चौराहे जैसी हरकतें नहीं कर सकते।
नेता प्रतिपक्ष को इंगित करते हुए कहा कि आपको सदन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। आप किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस सत्र में एक बिल और प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन में रखे जाने के अलावा कोई कामकाज नहीं होगा। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित 10 नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो जाएगी। मंगलवार को विधानसभा की छुट्टी रहेगी।
No comments