Breaking News

जयपुर सेंट्रल जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल

जयपुर सेंट्रल जेल में एक बंदी के पास मोबाइल मिलने का मामला सामने है। जेल प्रशासन को बैरिक की तलाशी में बंदी के बिस्तर के नीचे से छिपाया मोबाइल मिला। लालकोठी थाने में जेल प्रहरी की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मिले मोबाइल व सिमकार्ड को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई बन्ना लाल ने बताया- जयपुर जेल में तैनात प्रहरी पत्रवाहक गुर्जर ने लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- नागौर के कोतवाली निवासी जयसिंह सैनी जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है। विचाराधीन बंदी जयसिंह सैनी जेल के वार्ड नंबर-4 के बैरिक नंबर-1 में है। शनिवार रात करीब 10 बजे जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान विचाराधीन बंदी जयसिंह सैनी की हरकते अजीब दिखाई दी।
जांच के दौरान विचाराधीन बंदी के बिस्तर की तलाशी में मोबाइल मिला। चालू हालत में मिले मोबाइल में सिमकार्ड लगा हुआ था।

No comments