Breaking News

पायलट बोले- कोर्ट का जजमेंट सरकार के मुंह पर तमाचा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने एसआई भर्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- राजस्थान लोक सेवा आयोग में बहुत सारी कमियां हैं। इसका उल्लेख मैंने यात्रा निकाल कर भी किया था। कोर्ट का जजमेंट सरकार के मुंह पर तमाचा है। पौने 2 साल तक सरकार क्या कर रही थी?
पायलट ने कहा- जिस बच्चे ने मेहनत की है और वह पूरी ईमानदारी से परीक्षा में शामिल होकर किसी पद पर पहुंचा है तो उसके साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। लेकिन, ये हाईकोर्ट का आदेश है। इसके बाद कुछ कहने सुनने को बचा नहीं है।
लेकिन, मैं फिर कहता हूं कि एक भर्ती, एक एग्जाम या एक मुद्दे की यह बात नहीं है। यह पूरी प्रक्रिया है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो फिर आगे भी ऐसा होता रहेगा। पायलट रविवार को टोंक के छान कस्बे पहुंचे थे।

No comments