सेंट्रल बैंक ऑफ इंडयिा में लगी आग
बूंदी जिले के अशोक नगर बड़ानया गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बैंक का पूरा परिसर लपटों और धुएं से भर गया. आग की लपटें दूर-दूर तक नजर आने लगीं, और आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तड़के सुबह 3 बजे के आसपास अचानक बैंक के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे, और बैंक कर्मचारियों, पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तड़के सुबह 3 बजे के आसपास अचानक बैंक के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे, और बैंक कर्मचारियों, पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.

No comments