Breaking News

ससुराल के पैसों पर विदेश गई पत्नी, फिर पति को बुलाने से इनकार

लुधियाना जिले के जगराओं में ससुराल के 28 लख रुपये खर्च करवाकर विदेश गई लड़की द्वारा पति को वहां बुलाने से इनकार कर देने पर पत्नी, सास व ससुर के खिलाफ महिला थाना जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रमन कुमार निवासी हीरा बाग जगराओं ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी जैलिन निवासी मजीठा रोड फ्रेंड्स एवेन्यू अमृतसर के साथ हुई थी। शादी के बाद जैलिन पढ़ाई के लिए विदेश गई।
इस पर उनके 28 लाख रुपये खर्च हुए। वहां पर जाकर जब वह खुद पीआर हो गई तो उसने अपने पति की स्पाउस फाइल लगाने से साफ इन्कार कर दिया। 

No comments