Breaking News

अंबाला के विशाल मेगा मार्ट में आग:2 फ्लोर का सामान खाक, आसपास के बैंक बंद कराए

हरियाणा के अंबाला में आज सुबह करीब 9 बजे विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में पूरे मॉल को चपेट में ले लिया। इसकी जानकारी लोगों को तब हुई, जब मॉल के आगे लगे शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे और धुआं बाहर आने लगा।
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सबसे पहले फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ां फौरन मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। हालांकि, आग ज्यादा फैल जाने से इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आसपास मौजूद 3 बैंक आग काबू में आने तक एहतियातन बंद करवाए गए हैं।

No comments