Breaking News

रविन्द्र पथ सहित कई सड़कों में बने बड़े गड्ढे


श्रीगंगानगर में रविन्द्र पथ पर श्री सनातन धर्म मंदिर चौक पर ज्वेलर्स शोरूम के सामने सड़क के बीचों-बीच बना एक बड़ा गड्ढा वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है। 
मिली जानकारी के अनुसार बड़ा मंदिर चौक पर बीरबल चौक से भगतसिंह चौक की ओर जाने वाली इस मुख्य सड़क पर बने बड़े और गहरे गड्ढे के कारण दुपहिया वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कार-जीप चालकों का भी नियंत्रण डगमगा जाता है। कई दुपहिया वाहन चालक इस गड्ढे के कारण चोटिल भी हो गए। इसके अलावा अन्य कई सड़कों में भी बड़े गड्ढे होने से वाहन चालकों एव राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। 

No comments