पांचवें दिन भी टावर रोड के आसपास भरा रहा पानी
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी के ताराचन्द वाटिका रोड पर माइक्रोवेव टावर के आसपास आज पांचवें दिन भी पानी भरा रहा। टावर रोड पर पानी भरने से दुकानदारोंं एवं वहां के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस रोड पर भरे पानी को निकालने के लिए अतिरिक्त मोटर पम्प लगाया है। शहर में बीते गुरुवार रात एवं शुक्रवार को हुई मूसलाधार बरसात का पानी आज पांचवें दिन भी भरा रहने से दुकानदारों का कारोबार ठप हो गया। साथ ही माइक्रोवेव के आसपास की गलियों में भरा पानी दुर्गन्ध मारने लगा है तथा मच्छर पनप रहे हैं। पुरानी आबादी के जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजन की कोई सुध नहीं ली जा रही है।

No comments