Breaking News

कार सवार दो सुवक साढ़े 29 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार


श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस ने अमृतसर जामनगर एक्सपे्रस हाइवे पर गांव ऐटा की रोही में कार सवार दो युवकों को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। थना प्रभारी सतीश कुमार  ने बताया कि सियाज कार में सवार गौरव पुत्र सुरेश निवासी वार्ड नम्बर 4 पुरानी आबादी, हाल निवासी अबोहर पंजाब व मयंक पंवार पुत्र अनिल पंवार निवासी सहारणपुर यूपी को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 29 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की। आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच सूरतगढ़ सदर पुलिस थाना के एसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

No comments