कार सवार दो सुवक साढ़े 29 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस ने अमृतसर जामनगर एक्सपे्रस हाइवे पर गांव ऐटा की रोही में कार सवार दो युवकों को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। थना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सियाज कार में सवार गौरव पुत्र सुरेश निवासी वार्ड नम्बर 4 पुरानी आबादी, हाल निवासी अबोहर पंजाब व मयंक पंवार पुत्र अनिल पंवार निवासी सहारणपुर यूपी को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 29 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की। आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच सूरतगढ़ सदर पुलिस थाना के एसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

No comments