घर से पहले सिलेंडर अब नगदी व सोना चोरी
श्रीगंगानगर जिले के मटीलीराठान पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 3 सी छोटी में स्थित एक घर से अज्ञात चोर पहले गैंस सिलेंडर चोरी करके ले गया अब सोना व नगदी चोरी करके ले गया। चोरी के वक्त घर सूना था। पुलिस ने गृह स्वामी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 62 वर्षीय जसकरण सिंह ने रिपोर्ट दी कि मैं 21 अगस्त को गांव 9 एमके में अपनी बेटी के घर से अपनी पत्नी को लेने गया था। मैं 25 अगस्त को वापिस आया, तो घर के ताले टूटे हुए थे।
कमरे में रखी आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। आलमारी संभाली, तो आलमारी से आधा तोला सोने की अगूंठी व 15 हजार रुपए की नगदी नहीं थी।
No comments