Breaking News

नोहरे से गेहूं के दस थैले चोरी


पदमपुर के गांव 15 ईईए में स्थित एक नोहरे से गेहूं के दस थैले चोरी हो गये। घर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर चोरी का संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी गुरदित्त सिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरे घर का पिछले 6 माह से निर्माण कार्य चल रहा है। मिस्त्री बीरूराम व राजेश कुमार निवासी 23 बीबी चिनाई कर रहे हैं। इनके साथ मजदूर भी आते हैं। गत रात्रि को मेरे घर के सामने नोहरे में रखे गेहूं के दस थैले चोरी हो गये। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि दो युवक बाइक पर गेहूं के थैले ले जाते हुए दिखाई दिये थे।

No comments