जगह-जगह पंडालों में विराजमान हुए विघ्नहर्ता
श्रीगंगानगर में गणेश चतुर्थी पर आज जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानोंं पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओंं द्वारा विभिन्न स्थानों पर पंडाल में एवं आमजन द्वारा अपने घरों में भगवान गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई।
गणेण चतुर्थी पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर भव्य पंडाल सजाकर प्रथम आराध्य भगवान गणेश जी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विद्वान से पूजा-अर्चना की तथा मोदक व लड्डु का भोग लगाया। इसी प्रकार घरों में भी गणेशजी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इससे पहले श्रद्धालु हनुमानगढ मार्ग से ढोल एवं डीजे पर नाचते रंग-गुलाल उड़ाते एवं गणेशजी महाराज के जयकारे लगाते हुए गणेश जी महाराज की प्रतिमाएं लेकर गए। श्रद्धालुओं में गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
No comments