पुलिस ने निकाली साइबर जारूकता रैली
श्रीगंगानगर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से आज गंगा सिंह चौक से साइबर जागरूकता रैली निकाली गई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृत दुहन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने आमजन को बढते साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्क रहने एवं साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आने के लिए जागरूक किया।
इस रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी एवं भारत स्काउट्स-गाइड्स हाथों में जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
No comments