Breaking News

एक ही घर से अफीम, डोडा पोस्त, दो बंदूक, एक पिस्टल व कारतूसों का जखीरा बरामद


हनुमानगढ़ में सदर पुलिस ने गांव उत्तमसिंहवाला में स्थित एक घर में दबिश देकर अफीम, डोडा पोस्त व अवैध हथियार बरामद किये। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी बताई जाती है।
पुलिस के अनुसार कार्यवाहक थाना प्रभारी राकेश सांखला की टीम ने गांव उत्तमङ्क्षसहवाला में हरजिन्द्र ङ्क्षसह उर्फ बग्गा सिंह के घर दबिश देकर एक किलो 250 ग्राम अफीम, 766 ग्राम डोडा पोस्त, 35 लीटर हथकढ़ शराब, दो बंदूक, एक पिस्टल, 104 कारतूस, इलेक्ट्रोनिक कांटा व एक मोबाइल फोन बरामद किया। 

No comments