ब्याज सहित रुपए लौटाने के बावजूद ब्लैकमेल कर रहा फायनेंसर
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी निवासी एक व्यक्ति ने फायनेंसर को ब्याज सहित रुपए लौटा दिए, इसके बावजूद उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। पीडि़त ने पुरानी आबादी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुए न्याय मांगा है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त कमल सोनी पुत्र वेदप्रकाश सोनी ने रिपोर्ट दी कि मैंने गांव 7 जैड निवासी रमनप्रीत उर्फ मनी सिंह पुत्र बिन्द्र सिंह से ब्याज पर रुपए उधार लिये थे। बदले में रमनप्रीत को चैक दिये थे।
मैंने रमनप्रीत सिंह को ब्याज सहित रुपए लौटा दिये, इसके बावजूद रमनप्रीत और अधिक रुपए वसूल करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। मेरे खाली चैक वापिस नहीं लौटा रहा है।
No comments