Breaking News

जिला कलक्टर ने किया हर घर तिरंगा अभियान की स्टॉल का उद्घाटन


श्रीगंगानगर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में विशेष स्टॉल का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरधर, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक हरिराम चौहान, समस्त राजीविका स्टाफ और गंगानगर ब्लॉक के सभी क्लस्टर लेवल फेडरेशन पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि स्टॉल में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट आने वाले आमजन न सिर्फ इन उत्पादों को खरीद सकेंगे, बल्कि स्टॉल के साथ बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर अपनी तस्वीरें भी ले सकते हैं। 

No comments