Breaking News

प्रशासन के दखल के बाद जलदाय विभाग ने इक्का-दुक्का लोगों को थमाए पेयजल बिल


श्रीगंगानगर मे ंहनुमानगढ़ रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि प्रथम में विस्तार फेज रिद्ध-सिद्धि होम्स में कॉलोनाइजर और जलदाय विभाग की मिलीभगत उजागर होने के बाद उपभोक्ताओं को पानी के बिल जारी होने शुरू हो गए हैं। 
जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद विभाग में हलचल तो शुरू हो गई है। यहां विभाग ने कुछ घरों को पानी के बिल थमा दिए हैं। अब हैरानी वाली बात यह है कि 150-200 परिवारों की कॉलोनी में से क्या इक्का-दुक्का परिवार ही पेयजल का उपयोग कर रहे हैं। बाकी परिवारों को बिल क्यों नहीं दिए जा रहे हैं।
 इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इस माामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वे सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। 

No comments