Breaking News

रिद्धी-सिद्धी मॉल के बाहर दो कारों में भिड़ंत, एक लड़की चला रही थी कार


श्रीगंगानगर के हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित रिद्धी-सिद्धी इन्कलेव प्रथम में मॉल के बाहर गुरुवार रात दो कारों में भिड़ंत हो गई। एक कार की चालक एक युवती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती रात करीब साढ़े दस बजे हनुमानगढ़ मार्ग से तेज रफ्तार कार कॉलोनी में घुसी। मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही कार से युवती की कार भिड़ गई। दुर्घटना के बाद लोग एकत्रित हो गये। कार चालक युवती ने अपने बारे में जानकारी नहीं दी। इसी दौरान वहां पहुंचे युवती के परिचित कुछ युवकों ने लड़की को कार से बाहर निकाला और दूसरी गाड़ी में बैठा दिया। उसकी क्षतिग्रस्त कार को साइड में करने के बहाने से वहां से ले गये। इस मामले में पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज होने से इंकार किया है। 

No comments