Breaking News

दो कारों में सवार दो युवक सवा किलो अफीम सहित गिरफ्तार


श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने बालाजी कॉलोनी के सामने दो कारों में सवार दो युवकों को सवा किलो अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया। 
कार्यवाहक थाना प्रभारी माणकलाल ने चूनावढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नेतेवाला निवासी चन्द्रभान जाट पुत्र श्रवण कुमार व फलौदी  निवासी चन्द्रशेखर बिश्रोई पुत्र मनोहरलाल को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से एक किलो 267 ग्राम अफीम बरामद की। इनकी स्विफ्ट कार व क्रेटा कार को भी मुकदमे में जब्त कर लिया गया। 

No comments