टैम्पू की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की रीढ़ की हड्डी टूटी
श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग पर संगम पैलेस के सामने छोटा हाथी टैम्पू की ई-रिक्शा में टक्कर होने पर महिला यात्री की रीढ़ की हड्डी टूट गई। घटना के बीस दिन बाद महिला के पति ने सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पुरानी आबादी निवासी अंजनी शर्मा पुत्र कृष्णचन्द्र शर्मा ने रिपोर्ट दी कि विगत 3 अगस्त को मेरी पत्नी सुनीता शर्मा व मेरा बेटा जतिन शर्मा रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुई थी। ई-रिक्शा हनुमानगढ़ मार्ग पर पहुंचा तो पीछे से छोटा हाथी टैम्पू नम्बर आरजे 49 जीए-8097 ने टक्कर मार दी। हादसे में मेरी पत्नी सुनीता की रीढ़ की हड्डी टूट गई। मेरे बेटे जतिन के भी चोटें आई। निजी अस्पताल में सुनीता का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार पुरानी आबादी निवासी अंजनी शर्मा पुत्र कृष्णचन्द्र शर्मा ने रिपोर्ट दी कि विगत 3 अगस्त को मेरी पत्नी सुनीता शर्मा व मेरा बेटा जतिन शर्मा रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुई थी। ई-रिक्शा हनुमानगढ़ मार्ग पर पहुंचा तो पीछे से छोटा हाथी टैम्पू नम्बर आरजे 49 जीए-8097 ने टक्कर मार दी। हादसे में मेरी पत्नी सुनीता की रीढ़ की हड्डी टूट गई। मेरे बेटे जतिन के भी चोटें आई। निजी अस्पताल में सुनीता का इलाज चल रहा है।

No comments