पार्क में खेल रहे मासूम को उठाने का प्रयास
हनुमानगढ़ जंक्शन के सेक्टर नम्बर 12 में खालसा स्कूल के निकट स्थित पार्क में खेल रहे डेढ वर्षीय मासूम को उठाने की बड़ी घटना टल गई। लोगों ने सतर्कता का परिचय दिया और बच्चा सकुशल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बच्चे के पिता की ओर से दर्ज करवाये मुकदमे मेें आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
पुलिस के अनुसार सेक्टर नम्बर 12 में किराये पर रहने वाले अनुराग शुक्ला ने रिपोर्ट दी कि मैं टीसीआई ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मैनेजर हूं। मैं 21 अगस्त को ड्यूटी पर गया हुआ था। शाम करीब साढ़े 6 बजे मेरी पत्नी नेहा मेरे बेटे डेढ़ वर्षीय अदभीक को लेकर घर के सामने स्थित पार्क में गई थी।
पुलिस के अनुसार सेक्टर नम्बर 12 में किराये पर रहने वाले अनुराग शुक्ला ने रिपोर्ट दी कि मैं टीसीआई ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मैनेजर हूं। मैं 21 अगस्त को ड्यूटी पर गया हुआ था। शाम करीब साढ़े 6 बजे मेरी पत्नी नेहा मेरे बेटे डेढ़ वर्षीय अदभीक को लेकर घर के सामने स्थित पार्क में गई थी।

No comments