Breaking News

लगती है अर्जी, डलती है पर्ची

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से पदमपुर मार्ग पर करीब 12-13 किलोमीटर दूर, चूनावढ़ से 7 किमी पहले 23 जीजी गांव में सेठ सांवरा मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया। सैकड़ों नर-नारी, बच्चे विभिन्न वाहनों, पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं। इस मंदिर में हर अमावस्या को विशेष मेला भरता है। 
मंदिर में कतारों में लगे श्रद्धालु मंदिर में रखे नोटबुक और पैन से तैयार कर लिखी गई अपनी मनोकामना की अर्जी और नारियल हाथों में थामे हुए हैं। अपनी बारी आने पर सेठ सांवरा की प्रतिमा के आगे खड़े पुजारी के हाथों में अर्जी और नारियल सौंप देते हैं। पुजारी अर्जी सेठ सांवरा के चरणों में रखकर, नारियल को वापस श्रद्धालु को लौटा देता। यह नारियल वहां मन्नत के तौर पर मंदिर में बांध दिया जाता है। 

No comments