Breaking News

पुलिस की टोह लेने को निकले कई पियक्कड़

श्रीगंगानगर की एसपी डॉ. अमृता दुहन का एक ऑडियो मैसेज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें शहर व जिलेभर के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए रात आठ बजे के बाद शराब ठेकों पर शराब की बिक्री हुई तो एसएचओ जिम्मेदार होंगे। 
यह मैसेज लाखों लोगों ने देखा, सुना और पढ़ा। जितनी ज्यादा लोगों तक बातें पहुंचती हैं उतनी ही उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय दी। कुछ ने दिखावटी तो अनेक ने इसे अच्छा कदम बताया। सबसे बड़ी जमात उन लोगों की भी थी जो ऐसे आदेशों का परीक्षण करते हैं। ऐसे कुछ लोग शुक्रवार रात को शराब ठेका एरिया में टोह लेते नजर आए। कहां-कहां शराब बिक रही है कहां नहीं।

No comments