Breaking News

राजस्थान का गजब टोटका! बढिय़ा बारिश के लिए गधों का तिलक, खिलाए गुलाब जामुन| SBT News | Rajasthan News


About This Video: 🌧️ राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के महेंद्रगढ़ गांव में अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया एक अनोखा टोटका। पूर्व सरपंच रामधन सोमानी की अगुवाई में गधों को माला पहनाकर पूजा की गई और गुलाब जामुन खिलाए गए। गधे के मालिक का साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया। ✨ टोटके के कुछ ही समय बाद इलाके में झमाझम बारिश हुई, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। 👉 मानसून सीजन में जहां कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, वहीं कुछ जगहों पर अभी भी बरसात की कमी से किसान परेशान हैं। 📌 इस अनोखी परंपरा और बारिश के बीच ग्रामीणों की खुशियां देखने लायक रहीं। 🔔 राजस्थान की ताज़ा और दिलचस्प खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें। #BhilwaraNews #RajasthanRain #Monsoon2025 #UniqueTradition #IndianCulture #FarmersRelief #RainRitual

No comments