Breaking News

बाबा रामदेव जी का 641वां भादवा मेला शुरू, दर्शन के लिए लगीं 5 कि.मी. तक लंबी लाइनें

हिंदू और मुसलमान के कौमी एकता के प्रतिक सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले बाबा रामदेव जी के 641वें भादवा मेले का आज सुबह 3 बजे अभिषेक पूजा के पश्चात मंगला आरती के बाद मेले का विधिवत रूप से आगाज कर दिया गया. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, एडीएम परसाराम, प्रधान भगवतसिंह तंवर, मेलाधिकारी लाखाराम चौधरी, एएसपी प्रवीण कुमार, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, बीडीओ हनुमानराम, सहित अन्य की उपस्थिति में बाबा रामदेव मेले का विधिवत रूप से समाधि स्थल पर पूजा अर्चनाकर पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ का आगाज किया गया.
मुख्य प्रवेश द्वार से आरपी गोदाम तक करीब 5 किलोमीटर से अधिक लंबी कतार लगी रही, जो 20 साल बाद ऐसी भीड़ देखने को मिली है. 

No comments