राजस्थान का गजब टोटका! बढिय़ा बारिश के लिए गधों का तिलक, खिलाए गुलाब जामुन
राजस्थान के भीलवाड़ा जि़ले के महेंद्रगढ़ गांव में अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने अनोखा टोटका किया. पूर्व सरपंच रामधन सोमानी की अगुवाई में गधों को माला पहनाकर पूजा की गई और गुलाब जामुन खिलाए गए, गधे के मालिक का साफा पहनाकर स्वागत हुआ. टोटके के बाद इलाके में झमाझम बारिश हुई, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली.
राजस्थान में मानसून का सीजन चल रहा है, प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश रुक-रुक कर या बहुत कम हो रही है. बारिश की कमी के कारण किसान चिंतित नजर आ रहे और उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं.
राजस्थान में मानसून का सीजन चल रहा है, प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश रुक-रुक कर या बहुत कम हो रही है. बारिश की कमी के कारण किसान चिंतित नजर आ रहे और उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं.
No comments