लूट-चोरी प्रकरण में आधे दिन बंद रहा सादुलशहर
सादुलशहर कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित फर्म परमानंद नरेश कुमार की दुकान पर 5 अगस्त को सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई 90 हजार की चोरी की घटना सहित पिछले समय से हो रही चोरियों एवं लूट की घटनाओं का खुलासा करने की मांग को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को बाजार दोपहर तक बंद रखा गया। आक्रोशित व्यापारियों और विभिन्न वर्गो के पीडि़त लोगों ने अरूट चौक पर धरना लगाया।
धरने पर कांग्रेस पार्टी के नेता संजय जांगिड़, नगर अध्यक्ष भवानी शंकर सोनी, पार्षद छिंद्रपाल चावला, पूर्व पार्षद साहबराम विद्यार्थी, मेहताब गुरिया, एडवोकेट धर्मेन्द्र वर्र्मा व भूप शाक्य आदि के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचे।
No comments