Breaking News

घर से सोना-चांदी व विदेशी घड़ी चोरी


गजसिंहपुर के निकटवर्ती गांव 11 एफएफ में स्थित एक मकान से अज्ञात चोर सोना-चांदी के जेवर व विदेशी घड़ी चोरी करके ले गये। पुलिस ने मकान मालिक रणजीत सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया है। रणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने मेरे घर से साढ़े 6 तोला सोना व चांदी के जेवर, विदेशी घड़ी चोरी कर ली।

No comments