सहारा इंडिया की भूमि खरीद की जांच में पहुंची थी ईडी
श्रीगंगानगर के प्रमुख कॉलोनाइजर मुकेश शाह के कार्यालय और घर पर गत दिवस ईडी की कार्रवाई का बड़ा खुलासा सामने आया है। यह मामला रिद्धि-सिद्धि गु्रप की ओर से देश की विवादित एवं चर्चित सहारा इंडिया कम्पनी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। दरअसल सहारा इंडिया ने 2004-05 में देशभर में सहारा सिटी नाम से रियल स्टेट क्षेत्र में प्रवेश किया था। कम्पनी ने देश के अन्य कई शहरों के साथ-साथ राजस्थान में भी बड़ी मात्रा में कृषि भूमि खरीदी थी लेकिन बाद में कम्पनी विवादों में चली गई।
श्रीगंगानगर में सहारा सिटी टाउनशिप के लिए खरीदी गई भूमि देनदारों को भुगतान के लिए बेची गई थी। श्रीगंगानगर शहर एवं बीकानेर में सहारा की यह भूमि रिद्धि-सिद्धि गु्रप ने खरीदी थी। सहारा सिटी की भूमि के बेचान में घपले की शिकायत पर ईडी ने जांच शुरू की।
No comments